एपीडीआर ने की सीएबी में ममता का हस्तक्षेप रोकने की मांग

Updated: Tue, Sep 29 2015 18:06 IST

कोलकाता, 29 सितम्बर - | एक स्थानीय सामाजिक कार्य संस्था ने मंगलवार को कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से ममता बनर्जी सरकार के बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) में हस्तक्षेप को रोकने की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को सीएबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की थी।

गांगुली, जगमोहन डालमिया के निधन के बाद रिक्त पद की भरपाई करेंगे।

गांगुली के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष डालमिया के बेटे अभिषेक को सीएबी का नया संयुक्त सचिव बनाए जाने की घोषणा भी की गई है।

लोकतांत्रिक अधिकार संरक्षण संघ (एपीडीआर) ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएबी के बाहर काले झंडे दिखाए। वे बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन को चिट्ठी लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।

एपीडीआर के सचिव रजित सुर ने कहा, "यह सरकार राज्य सचिवालय से सीएबी का संचालन करना चाहती है। जिस प्रकार गांगुली और अभिषेक को सीएबी में जगह दी गई है वह गैर-लोकतांत्रिक है। यह सरकार लगातार सीएबी के मामलों में हस्तक्षेप करती रही है और वह दिन दूर नहीं है जब राज्य में कोई भी स्वायत्तशासी संस्था नहीं रह जाएगी।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें