T20 World Cup से पहले फिर गरजा Rinku Singh का बल्ला, VHT में असम को 246.67 की स्ट्राइक रेट से ठोके 37 रन

Updated: Wed, Dec 31 2025 19:28 IST
Rinku Singh

भारत में डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेली जा रही है जहां बुधवार, 31 दिसंबर को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस का दिन बना दिया। गौतरलब है कि सौराष्ट्र के मैदान पर रिंकू ने असम के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और सिर्फ 15 गेंदों पर 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

जी हां, ऐसा ही हुआ। इस मुकाबले में रिंकू ने एक छोटी, लेकिन आक्रमक इनिंग खेली और 245.67 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। यानी उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों पर चौके-छक्के की मदद से ही 28 रन जड़े। जान लें कि रिंकू विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के टूर्नामेंट में अब तक बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और 4 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 273 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।

रिंकू की ये धमाकेदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए भी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उन्हें साल 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई है। रिंकू वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर का ही रोल निभाएंगे, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अगर लगातार ही ऐसे तूफानी अंदाज में रन बनाते हैं तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना किसी भी दूसरी टीम के लिए लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल होगा।

बताते चलें कि रिंकू सिंह की कैप्टेंसी में उत्तर प्रदेश की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक अपने चार में से चार मैच जीतकर ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर बनी हुई है। बात करें अगर 28 साल के रिंकू के इंटरनेशनल आंकड़ों की तो वो भारत के लिए 2 वनडे में 55 रन और 35 टी20 इंटरनेशनल में 42.30 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बना चुका हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें