'10 सालों की मेहनत लाई रंग', प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रिंकू सिंह ने खोला दिल

Updated: Mon, Aug 21 2023 10:50 IST
'10 सालों की मेहनत लाई रंग', प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रिंकू सिंह ने खोला दिल (Image Source: Google)

भारत ने डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया और अब आयरलैंड पर अपनी ही धरती पर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और जब आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो शुरू से ही मैच में पिछड़े हुए नजर आए और अंत में कुल मिलाकर आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई और इस तरह भारत ने 33 रनों से मैच जीत लिया।

भारत के लिए अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। रिंकू ने 21 गेंदों में 38 रनों की आतिशी पारी खेलकर भारत को 180 के पार पहुंचाया। इस दौरान रिंकू के बल्ले से 2 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले। अपने दूसरे ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रिंकू काफी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि ये उनकी 10 सालों की मेहनत है।

रिंकू ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं वही करने की कोशिश कर रहा था जो मैंने आईपीएल में किया है। मैं बहुत आश्वस्त था और शांत रहने की कोशिश कर रहा था। मैं कप्तान की बात सुनता हूं (मुस्कुराते हैं)। मैंने जो 10 साल से कड़ी मेहनत की है, ये उसी का नतीजा है। मैंने जो कड़ी मेहनत की है उसका फल ऐसे योगदानों से मिलता है। मैंने जिस पहले गेम में बल्लेबाजी की, मुझे प्लेयर ऑफ द मैच मिला और इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती।''

Also Read: Cricket History

इस मैच में रिंकू के अलावा भारत के उप-कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 43 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ के अलावा संजू सैमसन ने भी 40 रनों का बहूमुल्य योगदान दिया। भारतीय टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ा पॉज़ीटिव जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने पारी के आखिरी ओवर में एक विकेट लेकर मेडन ओवर डाला। इस मैच में बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें