ऋषभ पंत ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड, रणजी फाइनल में किया ये कमाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
rishabh pant breaks sachin tendulkar record ()

29 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली औऱ विदर्भ की टीम के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी युवा ऋषभ पंत कर रहे हैं। 

फाइनल मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही ऋषभ पंत ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत रणजी ट्रॉफी फाइनल में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं।उनकी मौजूदा उम्र 20 साल 86 दिन है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। तेंदुलकर ने साल 1994-95 के फाइनल में मुंबई की कप्तानी की थी और उस वक्त उनकी उम्र 21 साल 337 दिन थी। 

ये भी पढ़ें: मैच के दौरान इस बड़े क्रिकेटर ने कर दी एक फैन की पिटाई, मिल सकती है सजा

 

 

बता दें कि इस सीजन के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली रणजी टीम का कप्तान बनया गया था। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया गया। इशांत टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं। जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। 

अगर ऋषभ की कप्तानी में दिल्ली रणजी चैंपियन बन जाती है तो वह सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान भी बन जाएंगे। इस समय ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें