Rishabh Pant ने सिर्फ 27 रन बनाकर भी रचा इतिहास, चकनाचूर किया Virender Sehwag का महारिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 15 2025 11:39 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार, 15 नवंबर को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट की अपनी पहली इनिंग में 24 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोककर 27 रनों की इनिंग खेली। इस मुकाबले में ऋषभ नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करने आए थे और उन्होंने भारतीय इनिंग के 38वें ओवर में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को मिड ऑफ की तरफ एक गज़ब का छक्का जड़ा। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए।

28 वर्षीय ऋषभ पंत ने 48 टेस्ट मैचों की 83 इनिंग में अपने 92 छक्के पूरे करके ये महारिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि उनसे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज था जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 103 मैचों की 178 इनिंग में 90 छक्के ठोके थे।

भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक छक्के

ऋषभ पंत - 48 मैचों की 83 पारियों में 92 छक्के

वीरेंद्र सहवाग - 103 मैचों की 178 पारियों में 90 छक्के

रोहित शर्मा - 67 मैचों की 116 पारियों में 88 छक्के

रविंद्र जडेजा - 87 मैचों की 129 पारियों में 80 छक्के

महेंद्र सिंह धोनी - 90 मैचों की 144 पारियों में 78 छक्के

बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया दूसरे दिन के पहले सेशन के अंत तक अपनी पहली इनिंग में 45 ओवर खेल चुकी है और उन्होंने 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका अपनी पहली इनिंग में 55 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें