Hardik Pandya पर गिरेगी गाज! T20 WC में ऋषभ पंत बन सकते हैं इंडियन टीम के उपकप्तान

Updated: Mon, Apr 29 2024 18:14 IST
Rishabh Pant and Hardik Pandya

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से खेला जाएगा जिसके लिए जल्द ही इंडियन टीम का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले इंडियन टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के उपकप्तान हो सकते हैं।

हार्दिक पांड्या पर गिरेगी गाज

आपको बता दें कि बीते समय में हार्दिक पांड्या इंडियन टीम के उपकप्तान रहे हैं, लेकिन अब टी20 टीम में ऋषभ पंत की वापसी होने वाली है। पंत साल 2022 में दिसंबर के महीने में कार एक्सीडेंट का शिकार बने थे जिसके बाद से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने वापसी की और अपनी बैटिंग और कैप्टेंसी दोनों से ही प्रभावित किया।

यही वजह है अब ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के उपकप्तान बनने की रेस में शामिल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत और हार्दिक पांड्या में से किसी एक को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अगर ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी मिलती है तो हार्दिक पांड्या के लिए ये बड़ा झटका होगा। आपको बता दें कि हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन सीजन में अब तक MI की टीम बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत पहले भी इंडियन टीम की कप्तानी कर चुके हैं और खबरों के अनुसार ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बैटर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं। ऐसे में उनका ये टूर्नामेंट खेलना लगभग तय नजर आ रहा है। पंत के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा औऱ कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप का टिकट पक्का लगभग हो चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें