टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का करियर अब हो जाएगा खत्म, निदास ट्रॉफी में की ये गलतियां

Updated: Tue, Mar 20 2018 14:24 IST
rishabh pant, vijay shankar and Mohammed Siraj performance in nidahas trophy ()

20 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर निदास ट्रॉफी पर कब्जा कर किया। भले ही भारत ने ये सीरीज जीती, लेकिन इसके बाद टीम के तीन खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर पर लंबा विराम लंबा विराम लग सकता है। ये तीन खिलाड़ी हैं युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर विजय शंकर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। जहां वॉशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द सीरीज चुने गई वहीं ऋषभ, शंकर, और सिराज ने फैंस को निराश किया। आइए बताते हैं क्यों लगेगा इन तीनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर पर विराम। 

ऋषभ पंत

विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है। लेकिन वह इस सीरीज में मिले मौका का बिल्कुल फायदा नहीं उठा सके। वहीं विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने फाइनल में 8 गेंदों में 29 की मैच जिताऊ पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। ऐसे में धोनी की गैरमौजदूगी में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कार्तिक ने अपनी दावेदारी मजबूत की है। ऐसे में ऋषभ के लिए जल्द ही टीम में वापसी करना मुश्किल होगा। 

 

विजय शंकर

तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हार्दिक पांड्या की जगह इस ट्राई सीरीज में विजय शंकर को मौका मिला था। शंकर ने गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखाया लेकिन जब बल्लेबाजी में मौका मिला तो वह फ्लॉप साबित हुए। फाइनल में उन्होंने 19 गेंदों में उन्होंने 17 रन की पारी खेली अंतिम ओवरों में गेंद बेकार कर दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ाया। कोहली एंड कंपनी में शामिल होने के लिए शंकर की टक्कर हार्दिक पांड्या से है, ऐसे में उन्हें आगे मौका मिलना मुश्किल होगा। 

मोहम्मद सिराज

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में मौका मिला। उन्होंने अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं औऱ बहुत महंगे साबित हुए थे। उन्होंने सिर्फ 12 ओवर में 148 रन लुटाए, जो पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों के आगे उन्हें मौका मिलना आसान नहीं होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें