#IPL 2017: रविचंद्रन अश्विन की जगह पुणे टीम में शामिल हुआ 17 साल का ये क्रिकेटर

Updated: Thu, Apr 06 2017 13:20 IST

6 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने चोटिल रविचंद्रन अश्विन की जगह तमिलनाडु के 17 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम नें शामिल किया है। अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया के काऱण आईपीएल 10 में नहीं खेल रहे हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार पुणे की टीम में चुने जानें की पुष्टि करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने कहा “ अश्विन जैसे महान खिलाड़ी की जगह टीम में मौका मिला मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं आईपीएल की नई दुनिया देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।  अश्विन एक महान खिलाडी हैं और टीम में उनकी जगह शामिल होना मेरे लिए बड़ी बात है। मुझे अपनी कड़ी मेहनत पर और विश्वास हासिल हुआ है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पुणे फ्रेंचाइज ने 2 अप्रैल को वाशिंगटन सुंदर और जम्मू एंड कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल को ट्रायल के लिए बुलाया था। उन्होंन इस ट्रायल में ना सिर्फ रसूल जैसे अनुभवी गेंदबाज को पछाड़ा बल्कि इससे पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी भी की। 

वाशिंगटन सुंदर के रोल मॉडल और पुणे के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान की गई उनकी गेंदबादी की जमकर तारीफ की। 

वाशिंगटन सुंदर ने अब तक तमिलनाडु के लिए 9 लिस्ट ए मैचों में 3.93 की इकोनमी से 7 विकेट हासिल किए हैं। सुंदर साल 2016 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही टीम इंडिया का हिस्सा थे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें