रितिका के एक कमेंट से मचा बवाल, MI में अब आ सकता है नया भूचाल
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रुपये में ट्रेड कर लिया था। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्होंने पांच बार टीम को चैंपियन बनाया उनकी जगह पांड्या को ही आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम का कप्तान भी बना दिया गया।
मुंबई इंडियंस के इस फैसले से फैंस काफी नाखुश थे और फैंस तो ये तक कहने लग गए कि रोहित और हार्दिक के बीच मतभेद हैं। हर फैन ये जानना चाहता था कि आखिर रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया और इस बारे में अब फ्रेंचाइजी के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खुलकर वजह बताई। हालांकि, बाउचर के इस बयान के बाद रोहित की पत्नी रितिका सजदेह काफी नाराज दिखी और उन्होंने बाउचर के वीडियो इंटरव्यू पोस्ट पर कमेंट करके एक नए बवाल की शुरुआत कर दी।
बाउचर ने स्मैश स्पोर्ट्स के पोडकास्ट पर बोलते हुए कहा, "मुझे लगता है कि ये पूरी तरह से एक क्रिकेट से जुड़ा फैसला था। हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने का विंडो पीरियड देखा। मेरे लिए ये एक ट्रांजीशन फेज है। भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं, लोग काफी भावुक हो जाते हैं लेकिन आप जानते हैं कि आप भावनाओं को इससे दूर ले जाना सही है। मुझे लगता है कि ये सिर्फ एक क्रिकेट से जुड़ा हुए फैसला है जो लिया गया है और मुझे लगता है कि ये एक खिलाड़ी के रूप में रोहित के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाएगा। बस उसे मैदान में जाने दो और अपने खेल का आनंद लेने दो।"
बाउचर के इस बयान से रितिका बिल्कुल सहमत नहीं दिखी और उन्होंने स्मैश स्पोर्ट्स द्वारा डाले गए इस इंटरव्यू पोस्ट पर कमेंट कर दिया। रितिका ने अपने कमेंट में लिखा, 'इसमें बहुत सी चीजें गलत हैं।'
Also Read: Live Score
रितिका के इस कमेंट को देखते ही सोशल मीडिया पर हलचल काफी तेज़ हो गई है और कहीं न कहीं अब ये साफ होता दिख रहा है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित को उनकी मर्जी के खिलाफ कप्तानी से हटाया था क्योंकि अगर ऐसा ना होता तो शायद रितिका ये कमेंट ना करती और अगर कोई और वजह है तो शायद वो बहुत जल्द सामने आएगी क्योंकि रितिका के इस कमेंट ने रोहित के फैंस को एक बार फिर से मुंबई इंडियंस पर भड़कने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है?