IPL 2020: केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, आगे रास्ता मुश्किल लेकिन हम अपना बेस्ट देंगे 

Updated: Sat, Aug 22 2020 09:44 IST
BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए रास्ता मुश्किल है क्योंकि इसके कारण खिलाड़ियों ने ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में बिताया है। नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को पुष्टि कर दी है कि उनकी टीम के भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का दल अबुधाबी पहुंच गया है और होटल में अच्छी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है।

कोविड-19 के कारण इस साल का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।

केकेआर डॉट इन ने कार्तिक के हवाले से लिखा है, "यह आईपीएल अलग है। विश्व में जो हुआ उसने हमें दर्द दिया है, क्रिकेट खेलना निश्चित तौर पर चुनौती है, लेकिन हम समझते हैं कि जब हम मैच खेलेंगे तो हम अपने प्रशंसकों के चेहरों पर खुशी लेकर आएंगे।"

उन्होंने कहा, "हां, बायो बबल रहेगा। हां, हमने काफी दिनों से मैच नहीं खेला है और बीते कुछ महीनों से ट्रेनिंग नहीं की है। हां, आगे का रास्ता मुश्किलों भरा रहेगा लेकिन हम वादा करते हैं कि हम अपना बेस्ट देंगे।"

वहीं कुलदीप यादव ने कहा, "जब लॉकडाउन लगाया गया तब शुरुआत में तालमेल बिठाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि हम बाहर अभ्यास नहीं कर सकते। लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार हूं। अगर अगले सात दिन में मैच होता है तो मैं काफी खुश होऊंगा। मैं दोबारा मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हूं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें