रोहित शर्मा का तूफान, दोहरा शतक जमाकर रच दिया वनडे में सबसे बड़ा रिकॉर्ड
13 दिसंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत के हिट मैन रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमा दिया। रोहित वनडे क्रिकेट में यह तीसरा दोहरा शतक है। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ये काम नहीं कर पाया है। रोहित ने इस मुकाबले में 153 गेंदों में 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन की पारी खेली। लाइव स्कोर
रोहित ने अपना शतक 115 गेंदों में पूरा किया था, इसके बाद 36 गेदों में उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए।
वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ ही 264 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 209 रन की पारी बेंगलोर में साल 2013 मे ंऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
रोहित शर्मा के तूफान के आगे श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह से धराशायी हो गए। रोहित शर्मा के विकराल रूप को देखकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की हवा निकल गई। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे में दूसरा दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें