ICC Rankings: रोहित शर्मा फिर बने ODI के किंग, South Africa के खिलाफ सीरीज से पहले सिर सजा नंबर-1 बल्लेबाज़ का ताज

Updated: Wed, Nov 26 2025 17:41 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma ODI Ranking: भारतीय टीम रविवार, 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) खेलने वाली है जिससे पहले दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, आईसीसी की ताजा ODI रैंकिंग में हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर नंबर-1 का ताज हासिल कर चुके हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। आईसीसी ने बुधवार, 26 नवंबर को खिलाड़ियों की ताजा रैकिंग जारी की है जिसके अनुसार रोहित शर्मा 781 वनडे रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। जान लें कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल, जो कि बीते समय में नंबर-1 की पॉजिशन पर थे, उन्होंने कीवी टीम के लिए चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेले जिसके कारण वो अब 766 रेटिंग पॉइंट्स के साथ एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

ODI के टॉप-10 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के शाई होप को भी फायदा मिला है जो कि दो पायदान ऊपर चढ़कर 701 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवीं पॉजिशन पर पहुंच चुके हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित किया और 3 मैचों में 81 की औसत से 162 रन ठोके। वो न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

इसके अलावा, ये भी जान लीजिए कि आईसीसी की टी20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ है और यहां जिम्बाब्वे के दिग्गज़ खिलाड़ी सिकंदर रज़ा पाकिस्तान हरफनमौला खिलाड़ी सैम अयूब को पछाड़कर नंबर-1 बन गए हैं। उन्होंने 289 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करके ये पॉजिशन हासिल की है, वहीं बात करें अगर सैम अयूब की तो वो एक पायदान नीचे गिर गए हैं और 269 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। ICC की टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज़ को भी फायदा मिला है और वो 209 रेटिंग पॉइंट्स के साथ एक पायदान ऊपर सांतवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर हिटमैन रोहित शर्मा की तो वो रविवार, 30 नवंबर को एक बार फिर एक्शन में नज़र आएंगे जहां भारतीय टीम रांची के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टक्कर लेगी। बताते चले कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के टूर पर खेला था, जहां उन्होंने नाबाद 121 रन बनाए थे और सीरीज में कुल 202 रन ठोककर प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल भी जीता। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि रोहित अपनी यही फॉर्म लेकर वापस आए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें