Rohit Sharma ने तोड़ा MS Dhoni का महारिकॉर्ड, 38 साल 178 दिन की उम्र में ये कारनामा करने वाले बने नंबर-1 खिलाड़ी
Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs IND ODI Series) में 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 101 की औसत से 202 रन बनाए। जान लें कि इस वनडे सीरीज में रोहित एकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 200 या उससे ज्यादा रन ठोके। यही वज़ह है उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और इसी के साथ हिटमैन के नाम एक बेहद ही खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रोहित को ये प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 38 साल और 178 दिन की उम्र में मिला है जिसके साथ ही अब वो टीम इंडिया के लिए वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा जिन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। माही ने 37 साल और 194 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।
ये भी जान लीजिए कि रोहित के लिए सीरीज का आखिरी मैच यानी सिडनी वनडे बेहद ही खास रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां उन्होंने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ करते हुए 125 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। हिटमैन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम ने मैट रेन्शॉ (56) और मिचेल मार्श (41) की पारियों के दम पर 46.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 236 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (नाबाद 121 रन) और विराट कोहली (नाबाद 74) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर मेहमान टीम ने सिर्फ 38.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और जीत प्राप्त कर ली। हालांकि ये भी जान लीजिए कि ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती है।