रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, 20 साल के शोएब बशीर की फिरकी में फंसकर ऐसे दिया अपना विकेट, देखें Video

Updated: Fri, Feb 02 2024 11:07 IST
Image Source: Google

India vs England 2nd Test: भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 40 रन के कुल स्कोर पर रोहित के रूप में पहला झटका लगा। वह डेब्यू मैच खेल रहे शोएब बशीर (Shoaib Bashir) द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर लेग स्लिप में ओली पोप (Ollie Pope) को कैच थमा बैठे। 

 

रोहित ने अपनी पारी में 41 गेंद खेलकर 14 रन बनाए। 

बशीर ने ऑफ स्टंप की फुल गेंद डाली जो पड़कर अंदर की तरफ आई, रोहित उसे फ्लिक करने के लिए गए, लेकिन टर्न ने गच्चा दिया और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्लिप में ओली पोप की तरफ गई औऱ उन्होंने शानदार कैच लपका। 

20 साल के बशीर के इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट है। उन्हें इस मैच में जैक लीच की जगह मौका मिला है, जो घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वीजा को लेकर हुए मसले के कारण बशीर पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें