रोहित शर्मा इतिहास रचने से सिर्फ 2 कदम दूर, आजतक टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ये कारनामा

Updated: Wed, Nov 20 2019 11:44 IST
IANS

20 नवंबर,नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) के कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह भारत और बांग्लादेश दोनों का ही पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा। इस समय भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। 

इस एतेहासिक मुकाबले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। रोहित अगर इस मुकाबले में 2 छक्के मारने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लेंगे। रोहित ने अब तक टेस्ट,वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल मैच में कुल मिलाकर 398 छक्के जड़े हैं।

 

रोहित अग इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह 400 इंटरनेशनल छक्के मारने वाले पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ने ही अब तक ये कारनामा किया है। गेल के नाम 534 औऱ अफरीदी के नाम 476 इंटरनेशनल छक्के दर्ज हैं। 

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक पारी में ही बल्लेबाजी की थी, जिसमें रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें