IND vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा के इतिहास रचने की दहलीज पर,एक साथ धोनी-गांगुली का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
India vs South Africa Test: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।
धोनी को पछाड़ने के करीब
रोहित शर्मा अगर 2 छक्के जड़ देते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। धोनी के नाम इस फॉर्मेट में 78 छक्के दर्ज हैं, वहीं रोहित 77 छक्के जड़ चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
गांगुली से निकल सकते हैं आगे
इसके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए रोहित को 195 रनों की जरुरत है। गांगुली ने 421 मैच की 485 पारी में 18433 रन बनाए हैं, वहीं रोहित 462 मैच की 482 पारियों में 18239 रन बना चुके हैं।
जयसूर्या की बराबरी
रोहित शर्मा अगर शतक जड़ते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने फिलहाल ओपनिंग करते हुए 40 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। 49 शतक के साथ डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर (45 शतक) दूसरे और क्रिस गेल (42 शतक) तीसरे स्थान पर हैं।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे औऱ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए बोर्ड से आराम मांगा था। बतौर कप्तान यह साउथ अफ्रीका में उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी।