IND vs AUS: रोहित शर्मा तीसरे टी-20 में बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड,दुनिया के 2 बल्लेबाज ही कर पाए हैं ऐसा

Updated: Sun, Nov 25 2018 10:53 IST
Google Search

25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के ओपनर औऱ उपकप्तान रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा। 

रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का शतक पूरा करने से सिर्फ 4 छक्के दूर हैं। हिटमैन ने अब तक खेली गई 81 पारियों में 96 छक्के मारे हैं और सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

अगर रोहित शर्मा तीसरे टी-20 में 4 छक्के मार लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल औऱ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के बाद छक्कों का शतक मारने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।  PICS: रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं परी जैसी खूबसूरत,देखें

साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) को पीछे छोड़ने से सिर्फ 58 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 2214 रन बनाए हैं। वह अकेले क्रिकेटर हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 शतक मारे हैं। 

टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 103 छक्के

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड): 103 छक्के

रोहित शर्मा (भारत): 96 छक्के
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें