रोहित शर्मा के कारनामे के बाद से ही दोहरा शतक लगाना चाहता था : क्रिस गेल

Updated: Tue, Feb 24 2015 12:19 IST

कैनबरा/नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला दोहरा शतक लगाने के बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि जब रोहित शर्मा ने वन डे क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक लगाया, तभी से वह इस उपलब्धि को हासिल करना चाहते थे।

गेल ने मेनुका ओवल मैदान पर यह शानदार पारी खेलने के बाद कहा, "मैं अपना पहला दोहरा लगाकर बहुत खुश हूं। जब रोहित शर्मा ने वन डे में दो बार यह कारनामा किया तभी से मैं दोहरा शतक लगाना चाहता था।" बता दें कि रोहित वन डे क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक लगाने वाले वर्ल्ड के एकमात्र बल्लेबाज हैं। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का भी कीर्तिमान दर्ज है। उन्होंने बीते साल श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए।

गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप पूल-बी के मैच में 16 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 215 रन बनाए। किसी भी बल्लेबाज द्वारा वर्ल्ड कप में बनाया गया यह सर्वाधिक रन है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने 1996 वर्ल्ड कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 188 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी। गेल ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण बेहद दबाव में थे।

गेल ने कहा, "मैं इस पारी के लिए बस भगवान का शुक्रिया का अदा करना चाहता हूं। मैं बेहद दबाव में था और ट्विटर तथा फोन पर बराबर मुझे रन बनाने के लिए संदेश आते थे। इस तरह का दबाव मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया था।" गेल ने कहा कि इस बार वह जल्दीबाजी में विकेट गंवाने के मुकाबले धीरे-धीरे अपनी पारी को संवारने की कोशिश कर रहे थे।

गेल ने कहा, "इस बार मैंने थोड़ी धीमी शुरुआत की। मैं विकेट पर समय गुजारना चाहता था। कुछ देर बाद मैंने अपना आक्रमण बढ़ाया और बड़े शॉट खेलने में कामयाब रहा।" गेल के वन डे करियर का यह 22वां शतक है।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें