बीच मैदान पर रोहित शर्मा हुए हादसे का शिकार, बाल - बाल बचे
12 अगस्त, सेंट लुसिया (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। एक तरफ जहां भारत की टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑल आउट हो गई थी। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम के तरफ से दूसरे दिन 47 ओवर ही खेल पाए और 1 विकेट पर 107 रन बनाए।
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका लग सकता था। खासकर भारत के दर्शक इस घटना के काफी निराश हुए थे।
वेस्टइंडीज के 38वें ओवर में जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने अश्लिन की गेंद पर धमाकेदार शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन डैरेन के द्वारा जमाया गया यह शॉट सीधा फॉरवर्ड शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा के हेलमेट में जा लगी। हॉट लड़कियां,महंगी कारें, ये है क्रिस गेल का बिंदास लाइफस्टाइल: देखें तस्वीरें
शॉट इतना तेज था कि रोहित शर्मा के द्वारा पहना गया यह हेलमेट गेंद लगने से टूट गया। आपको बता दें कि जिस जगह पर गेंद रोहित के हेलमेट पर लगी उसी जगह ऑस्ट्रेलिया के युवा दिवंगत बल्लेबाज फिल ह्यूज को भी चोट लगी थी।
जैसे ही गेंद रोहित शर्मा के हेलमेट पर लगी वैसे ही वहां मौजूद एक हर दर्शक थोड़े समय के लिए शांत हो गए थे। लेकिन गनिमत थी कि भारत का यह हिट मैन हेलमेट पहने हुआ था।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा काफी दिनों के बाद टेस्ट क्रिकटे में वापसी कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी के दौरान एक बार फिर से रोहित शर्मा असफल रहे औऱ केवल 9 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी फॉर्म इस कदर खराब है कि भारत से बाहर रन बनानें में रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत 24 पारियों में कुल 25.69 का औसत है। जो सबसे कम बल्लेबाजी औसत के भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में क्रिस श्रीकांत के नाम 34 पारियों में 24.79 का बल्लेबाजी औसत भारत के बाहर टेस्ट क्रिकेट खेलकर रहा है। वैसे भारत से बाहर सबसे खराब बल्लेबाजी औसत पंकज रॉय का है जिनके नाम 35 पारियों में 26.93 का बल्लेबाजी औसत रहा है।
वैसे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऐसा लगा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह तीसरा टेस्ट भी ड्रा हो जाएगा।