12 दिसंबर। भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहकर साल का समापन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में क्रमश: 71 और 70 रनों की शानदार पारी खेली।
Advertisement
उनके इस शानदार पारी की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया और विंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
Advertisement
इस मैच के दौरान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका और क्यूट बेटी समायरा भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। इतना ही नहीं मैच के दौरान रोहित शर्मा पवेलियन से दर्शक दिर्घा में बैठी अपनी क्यूट बेटी की तरफ देखकर बात करने की कोशिश भी कर रहे थे। मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर इस क्यूट वीडियो को पोस्ट किया है।