रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी की बराबरी का मौका, विराट कोहली की कप्तानी में नहीं हुआ ये कमाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

24 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका की टीमें आज सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में यहां के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। 2-0 से आगे भारत की नजरें आखिरी मैच जीत श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो रोहित शर्मा कप्तानी का वो रिकॉर्ड बना लेंगे जो अभी तक विराट कोहली भी नहीं बना पाए हैं। 

अगर मुंबई टी20 में टीम इंडिया जीत लेती है तो यह दूसरा मौका होगा, जब टीम इंडिया 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज क्लीन स्विप करेगी। इससे पहले 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

 

टीम इंडिया के नियमित कप्तान अभी तक ये कारनामा नहीं कर पाए है। 

सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा। उन्होंने कटक में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया को सबसे बड़ी जीत दिलाई। इसके बाद दूसरे मुकाबले में अपने शतक से टीम इंडिया को उसका सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने में मदद की। इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने सबसे कम गेंदों में शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। 35 गेंदों में शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन का विशाल स्कोर बनाया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें