BREAKING: जो रूट और जोनाथन बैरस्टोव ने एक साथ तोड़ा सचिन और सहवाग के रिकॉर्ड को
16 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने 88 रन और मोईन अली ने 120 रन बनाए। मोईन अली 120 रन बनाकर नॉट आउट हैं। मोईन अली के साथ बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
आपक बता दें कि जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 27वां पचास रन बनानें में सफल रहे तो वहीं मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक और भारत के खिलाफ दूसरा शतक जमाकर कमाल कर दिया। VIDEO: लाइव मैच के दौरान कोहली से हुई गलती, भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन
वैसे आज जो रूट और 49 रन की पारी खेलने वाले जोनाथन बैरस्टोव ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2016 में एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है जो सिर्फ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था। OMG: अनुष्का शर्मा के नजर में कोहली नहीं ये है सबसे हॉटेस्ट मैन ?
जो रूट और जोनाथन बैरस्टोव ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 1400 रन बनाए लिए हैं जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ जब एक टीम के 2 बल्लेबाज ने एक साल के कैलेंडर ईयर में 1400 रन बनानें का रिकॉर्ड बनाया हो। अपने कप्तानी के दिनों में इस गेंदबाज से डरते थे रिकी पोटिंग: खुलासा
आपको बता दें जो रूट और जोनाथन बैरस्टोव से पहले महानायक सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने साल 2010 के एक कैलेंडर ईयर में बनाया था। स्कोरकार्ड