रॉस टेलर 5000 वनडे रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बने

Updated: Fri, Mar 13 2015 12:59 IST

नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE) । बांग्लादेश के खिलाफ हुए बेहद ही रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश 3 विकेट से हराकर पूल ए में सर्वोच्च स्थान बरकरार रखा। रिकॉर्डों से भरे इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाड़ी कुछ ना कुछ नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।


जरूर पढ़े⇒ महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए बनाया रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे क्रिकेट में लगभग 59 महीनों के बाद हराया है। न्यूजीलैंड ने अंतिम बार बांग्लादेश को 11 फरवरी 2010 को क्राइस्टचर्च में हुए मैच में 3 विकेट से हराया था। तब से लेकर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को लगातार 7 वनडे मैचों में पटखनी दी थी. न्यूजीलैंड की जीत में रोचक बात ये रही कि अंतिम बार भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश 3 विकेट से ही हराया था।बांग्लादेश के महमुदुल्लाह बांग्लादेश के तरफ से पांचवे बल्लेबाज बने जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाया है। 

बांग्लादेश के तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज-
शकिब अल –हसन* - 146 वनडे – 4163 रन
तमीम इकबाल*- 140 वनडे- 4100 रन
मोहम्मद अशरफुल- 175 वनडे- 3468 रन
मुश्फिकर रहीम*-  145 वनडे मैच- 3424 रन
महमुदुल्लाह*- 115 वनडे मैच- 2467 रन 

रिकॉर्ड बनानें के मामले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सबसे आगे नजर आ रहे हैं, एक तरफ जहां ब्रेंडन मैक्लम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनानें वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के तरफ से कम पारी खेलकर सबसे तेजी से 5000 रन बनानें वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

रॉस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी ठोककर  इस मुकाम पर अपना नाम दर्ज करा लिया। रॉस टेलर की इस रिकॉर्ड की सबसे बड़ी बात ये रही कि न्यूजीलैंड के तरफ से वनडे क्रिकेट खेलकर 5000 रन बनानें में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही सफलता मिल पाई है। 
न्यूजीलैंड के तरफ से 5000 वनडे रन बनानें वाले बल्लेबाज-
रोस टेलर*- 156 वनडे मैच (144 पारी)-  5000* रन
नाथन एस्टल- 150 वनडे मैच (147 पारी)-  5000 रन
स्टीफन फ्लेमिंग –187वनडे मैच (180 पारी)- 5000रन
ब्रेडन मैकुलम*- 221 वनडे मैच (191 पारी)- 5000 रन

 

विशाल भगत(Cricketnmore)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें