51 साल पुराना यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए रॉस्टन चेस

Updated: Thu, Aug 04 2016 17:04 IST

नई दिल्ली, 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| बेशक वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रॉस्टन चेस ने भारत के साथ जमैका में हुए दूसरे टेस्ट मैच में शतक के अलावा पांच विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया है है लेकिन इसी तरह का न्यूजीलैंड के ब्रूस टेलर का 51 साल पुराना रिकार्ड अब तक अजेय है। जरूर देखें: ये हैं टीम इंडिया के स्टार हरभजन सिंह की इकलौती साली, करती हैं फुल-ऑन मस्ती

चेस ने सबीना पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 137 रन बनाने के अलावा पांच विकेट हासिल किए। यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट था। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

चेस ने 1966 में यह डबल हासिल करने वाले सर गारफील्ड सोबर्स के बाद दूसरी बार वेस्टइंडीज के लिए यह कारनामा दोहराया है। अब तक वैसे चार कैरेबियाई खिलाड़ी यह डबल हासिल कर चुके हैं। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को हराकर रॉस्टन चेस ने 50 साल पुराने अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी की

चेस ने दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा किया लेकिन टेलर ने तो अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शतक के अलावा पांच विकेट लेकर एक अलग तरह का रिकार्ड बनाया था। यह रिकार्ड अब तक उनके नाम है।

टेलर ने भारत के खिलाफ कोलकाता में पदार्पण करते हुए 105 रन बनाए और फिर 81 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें