धोनी के सामने होगी “विराट” चुनौती, जीत की पटरी पर आना चाहेगी चेन्नई
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE) । विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगी। चेन्नई चार मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरू तीन मैचों में दो अंक के साथ सबसे नीचे है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस से पिछले दो मैच हारने के बाद बेंगलुरू पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है लेकिन उसके सामने दो बार की चैम्पियन चेन्नई के रूप में कठिन चुनौती है।
बेंगलुरू टीम ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है और उसके सितारा खिलाड़ियों पर फार्म में लौटने का बेहद दबाव होगा। उसके पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। टी20 क्रिकेट में गेल सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में है। उन्होंने 53 मैचों में 25 बार सर्वोच्च स्कोर बनाया है। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने स्वभाव के विपरीत 24 गेंद में 10 रन की पारी खेली लेकिन अब वह अपने चिर परिचित फार्म में लौटने को बेताब होंगे। मिचेल स्टार्क की वापसी से बेंगलुरू की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी है। हालांकि वरूण आरोन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं लिहाजा कल अशोक डिंडा को उतारा जा सकता है। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल के हाथ में है।
वहीं, चेन्नई भी अपना पिछला मैच राजस्थान से हार गयी थी। राजस्थान के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों बुरी तरह से विफल रहे थे। जो कप्तान धोनी के लिए चिंता का विषय हो सकता है। चेन्नई के लिए राहत की बात यह है कि गेंदबाजी में आशीष नेहरा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अगर राजस्थान के खिलाफ मैच छोड़ दिया जाये तो मोहित शर्मा व हरफनमैला ड्वेन ब्रावो ने भी प्रभावित किया है। स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा एक बार फिर बेंगलुरू के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिचेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जॉल, अबू नेचिम, संदीप वारियर, योगेश तकावले, यजुवेंद्र चहल, रिली रोसो, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, मनदीप सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), एस बद्रीनाथ, डैरेन सैमी, शॉन एबट, एडम मिल्ने, डेविड वेस, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवानी
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आशीष नेहरा, बाबा अपराजीत, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित अधिक, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युस सिंह, एंड्रयू ताई, एकलव्य द्विवेदी
एजेंसी