रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS राजस्थान रॉयल्स - MyTeam11 फैंटसी क्रिकेट टिप्स, संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

Updated: Fri, Oct 16 2020 16:18 IST
RR vs RCB

आईपीएल 2020, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: मैच डिटेल्स

  • दिनांक - 17 अक्टूबर, 2020
  • समय - शाम 7:30 बजे IST
  • स्थान - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 


राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर 

राजस्थान रॉयल्स और बैंगलोर दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली है। बैंगलोर की टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है।  तो वहीं राजस्थान की टीम सातवें स्थान पर है। 

राजस्थान रॉयल्स 

राजस्थान की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली के हाथों 13 रनों से हार मिली है। टीम के बड़े बल्लेबाज जोस बटलर, बेन स्टोक्स और कप्तान स्मिथ भी लगातार फेल हो रहे है। रोबिन उथप्पा ने हालांकि पिछले मैच में 32 रनों की पारी खेली थी लेकिन वह भी टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं ले गए। राहुल तेवतिया और रियान पराग से एक बार फिर अंत के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। 

गेंदबाजी की बात करे तो राजस्थान की टीम ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ भारतीय युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी भी अभी किफायती गेंदबाजी कर रहे है। आरसीबी के खिलाफ इस मैच में स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया को भी अपने फिरकी का कमाल दिखाना होगा। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

बैंगलोर के गेंदबाज पिछले मैच में पंजाब के सामने विवश नजर आये। स्पिनर युजवेंद्र चहल को छोड़कर किसी ने भी अच्छी गेंदबाजी नहीं की। नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज पिछले मैच में लय से भटके हुए  नजर आ रहे थे। पिछले मैच के कप्तान कोहली के भी कुछ फैसलों की आलोचना हुई। उन्होंने टीम के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज  एबी डी विलियर्स को बल्लेबाजी क्रम  में काफी निचे उतारा था जिसके कारण टीम को आखिरी ओवर में अतिरिक्त रन नहीं  मिले। 


HEAD TO HEAD :

  • कुल मैच - 22 
  • राजस्थान रॉयल्स - 10 
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 9 
  • नो  रिजल्ट - 3 

टीम न्यूज -

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - इस टीम में किसी भी खिलाड़ी को चोट को लेकर कोई समस्या नहीं है। 

राजस्थान रॉयल्स - राजस्थान रॉयल्स की टीम के सभी खिलाड़ी फिट नजर आ रहे है और ऐसे में कल बैंगलोर के खिलाफ एक बड़े मुकाबले की उम्मीद होगी। 


मौसम का हाल - मैच के दिन वहां का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

पिच रिपोर्ट - इस मैदान पर  दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होगा। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज / गुरकीरत सिंह मान, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स - बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा / मनन वोहरा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स फैंटेसी  XI:


विकेटकीपर - एबी डिविलियर्स (कप्तान), जोस बटलर

बल्लेबाज - देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ

ऑलराउंडर - वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, बेन स्टोक्स (उप-कप्तान)

गेंदबाज - युजवेंद्र चहल, जोफ्रा आर्चर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें