रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी राजस्थान

Updated: Tue, Apr 28 2015 10:24 IST

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE) । राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के कल होने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला गत सप्ताह हुआ था जिसमें रॉयल  चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 23 गेंद बाकी रहते नौ विकेट से हराया था। राजस्थान की टीम 130 रन ही बना सकी थी। शेन वॉटसन की अगुवाई वाली राजस्थान अब बदला चुकाने के इरादे से उतरेगी। आठ मैचों में पांच जीत, दो हार और एक बेनतीजा मुकाबले के बाद राजस्थान 11 अंक लेकर शीर्ष पर है। वहीं बेंगलुरू आठ मैचों में छह अंक के साथ चौथे स्थान पर है। लगातार पांच मैच जीत चुकी राजस्थान को लगातार दो पराजय का सामना करना पडा है और अब वह जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी।

राजस्थान के लिए आरेंज कैपधारी अजिंक्य रहाणे और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जबर्दस्त फार्म में है। दोनों से कल टीम को उम्दा पारी की उम्मीद होगी। कप्तान वॉटसन भी खूब रन बना रहे हैं जबकि दीपक हुड्डा अच्छा हरफनमौला प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में 43 बरस के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने प्रभावित किया है। क्रिस मौरिस और जेम्स फॉल्कनर के रहते गेंदबाजी धारदार है। दूसरी ओर बेंगलूरु के लिए यह टूर्नामेंट मिला जुला रहा है और टीम ने तीन मैच जीते जबकि तीन हारे हैं।

धीमी शुरुआत के बाद बेंगलूरु ने राजस्थान और दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की। घरेलू मैदान पर हालांकि उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। यहां अब तक तीनों मैचों ( सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ) में उसे पराजय झेलनी पड़ी।

पिछले मैच में हालांकि दिल्ली को 10 विकेट से हराकर उसके हौसले बुलंद हुए होंगे। कप्तान विराट कोहली, क्रिस गेल , एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के रहते बेंगलूरु की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। गेल और कोहली फार्म में लौटते दिख रहे हैं। गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। मिशेल स्टार्क, वरुण आरोन और डेविड वेइसे ने दिल्ली को 95 रन पर आउट कर दिया। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे युजवेंद्र चहल 10 विकेट ले चुके हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -:

रॉयल  चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली ( कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, डेरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, युजवेंद्र चहल, रिली रोसोयू, विजय जोल, योगेश टकावले, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मानविंदर बिस्ला, इकबाल अब्दुल्ला, सीन एबट, एडम मिल्न, डेविड वीसे, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने।

राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन (कप्तान), अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फॉल्कनर, केन रिचर्डसन, करुण नायर, प्रवीण ताम्बे, राहुल तेवाटिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मौरिस, जुआन थेरोन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सांलुके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें