एक साल में 3 डोप टेस्ट में शामिल नहीं हुए आंद्रे रसेल

Updated: Thu, Mar 03 2016 16:54 IST

किंग्सटन (जमैका), 3 मार्च | जमैका एंडी डोपिंग कमिशन ने कहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल बीते एक साल में तीन बार डोप टेस्ट में शरीक नहीं हुए। तीन टेस्ट में शामिल नहीं हो पाने को ड्रेग टेस्ट में नाकाम होने के बराबर माना जाता है और इसी कारण रसेल पर प्रतिबंध लग गया है।

डोप कमिशन की स्वतंत्र अनुशासन इकाई के प्रमुख केंट पैंट्री ने कहा, "मैंने इस मामले की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है।" इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइर्ड्स और बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीमों के लिए खेलने वाले रसेल को भारत में अगले सप्ताह शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए कैरेबियाई टीम में शामिल किया गया है।

विश्व डोपिंग रोधी इकाई के मुताबिक प्रत्येक खिलाड़ी और एथलीट को हर दिन अपने स्थानीय डोपिंग एजेंसी को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होती है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें