इंडिया-ए को अनाधिकारिक वनडे में मिली 48 रनों से जीत,इस खिलाड़ी ने बनाए धमाकेदार 187 रन
बेलगाम, 7 जून (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन नाबाद 187 रनों की पारी के दम पर गुरुवार को यहां यूनियन जिमखाना ग्राउंड में खेले गए अनाधिकारिक वनडे मैच में श्रीलंका-ए को 48 रनों से हरा दिया।
ऋतुराज की पारी के दम पर इंडिया-ए ने 42 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। लेकिन श्रीलंकाई टीम 42 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों से आगे नहीं जा पाई।
ऋतुराज ने 136 गेंदों पर 26 चौके और दो छक्कों की मदद से शतकीय खेली। उनके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 67 गेंदों पर 65 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे। कप्तान ईशान किशन ने 34 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 45 रनों का योगदान दिया।
शुभमन गिल (5) 11 के कुल स्कोर पर आउट हो गए थे। यहां से ऋतुराज और अनमोल ने दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की। अनमोल के बाद ऋतुराज ने ईशान के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।
श्रीलंका-ए के लिए 318 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था। काफी कोशिशों के बाद भी वह लक्ष्य के आस-पास तक नहीं पहुंच सकी। शेहान जयासूर्या ने उसके लिए सबसे ज्यादा नाबाद 108 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 120 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा दो छक्के मारे। दासुन शानाका ने 44 रनों का योगदान दिया।
कोई और बल्लेबाज इन दोनों से आगे नहीं जा सका।
इसी के साथ इंडिया-ए ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।