IND-A vs SA-A: साउथ अफ्रीका के लिए काल बने शतकवीर रुतुराज गायकवाड़, भारत ने पहले वनडे में 4 विकेट से जीत की हासिल
India A vs South Africa A, 1st Unofficial ODI Highlights: रुतुराज गायकवाड़ ने 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर इंडिया ए को रोमांचक जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका ए की ओर से डेलानो पोटगिएटर ने 90 रन बनाए, जबकि टीम ने 285 रन का लक्ष्य दिया। वहीं नितीश रेड्डी और निशांत सिंधु की नाबाद साझेदारी से भारत ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
गुरुवार(13 नवंबर) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ रुबिन हरमन, जॉर्डन हरमन और कप्तान मार्केस एकरमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद डियान फॉरेस्टर (77 रन) और डेलानो पोटगिएटर (90 रन) ने बेहतरीन पारियां खेलीं और टीम को संभाला। ब्योर्न फोर्टुइन ने भी 56 गेंदों में 59 रन जोड़कर स्कोर 285 रन तक पहुंचाया।
इंडिया ए के गेंदबाजों ने संतुलित प्रदर्शन किया। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि प्रसिध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, निशांत सिंधु और रियान पराग को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 129 गेंदों में 117 रन ठोके, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। अभिषेक शर्मा ने 31 रन बनाए और कप्तान तिलक वर्मा ने 39 रन जोड़कर पारी को संभाला। अंत में नितीश कुमार रेड्डी (37*) और निशांत सिंधु (29*) की साझेदारी ने टीम को आखिरी ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
साउथ अफ्रीका ए के लिए ब्योर्न फोर्टुइन, ओटनील बार्टमैन और तियान वैन वुरेन ने 2-2 विकेट झटके, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा इंडिया ए ने 3 गेंदें शेष रहते यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार, 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।