पाकिस्तान को मात देकर, इंडियन बीयर पकड़े मनाया जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने जश्न
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। इसी कड़ी में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे ने भी उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 1 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की इस हार के साथ ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल हो चुकी हैं। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 131 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पाकिस्तान की टीम 129 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई।
इस मैच में जीत के बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जमकर जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में रयान बर्ल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपने साथी ब्रैड एवन्स के साथ इंडियन बीयर पकड़े हुए खड़े हैं। बर्ल और एवन्स ने जिस भारतीय ब्रैंड की बीयर हाथ में पकड़ी हुई है उस ब्रैंड की मार्केट में काफी बड़ी पहचान है।
बर्ल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "विश्वास नहीं हो रहा है कि अभी क्या हुआ।" वहीं, इस मैच के बारे में बात करें तो पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और मज़े की बात ये रही कि पाकिस्तान ने पहली दो गेंदों में आराम से सात रन बना लिए थे लेकिन ब्रैड इवांस ने पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज का महत्वपूर्ण विकेट लिया और इस तरह से आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को तीन रन चाहिए थे लेकिन शाहीन अफरीदी सिर्फ एक ही रन बना पाए और पाकिस्तान को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
Also Read: Today Live Match Scorecard
ये जिम्बाब्वे की टीम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था और इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। इस बीच, पाकिस्तानी टीम को टी 20 विश्व कप 2022 ग्रुप फिक्स्चर में अपने सभी शेष मैच जीतने की जरूरत है और लगातार दो हार के बाद अन्य टीमों के परिणामों को भी उनके पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी तभी उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना साकार होगा।