Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pak vs zim

Cricket Image for हारिस रऊफ की घातक बाउंसर से घायल हुआ बल्लेबाज़, आंख के नीचे से निकला खून; देखें VI
Bas de Leede Injured

हारिस रऊफ की घातक बाउंसर से घायल हुआ बल्लेबाज़, आंख के नीचे से निकला खून; देखें VIDEO

By Nishant Rawat October 31, 2022 • 09:06 AM View: 1137

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाज़ों को दिन में भी तारे दिखाते हैं। हारिस की बाउंसर बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करती है और ऐसा ही पाकिस्तान नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के 29वें में भी देखने को मिला। यह मैच पर्थ में खेला जा रहा है जहां हारिस की एक गेंद सीधा नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ बेस डी लीडे के हेलमेट पर जाकर लगी जिसके बाद बल्लेबाज़ की आंख के नीचे से खून निकलने लगा।

बल्लेबाज़ हुआ घायल: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम को पहला झटका महज़ तीसरे ओवर में लगा। स्टेफन मायबर्ग के आउट होने के बाद बेस डी लीडे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पारी का छठा ओवर हासिल रऊफ करने आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने लीडे को बाउंसर गेंद फेंका जिसे बल्लेबाज़ बिल्कुल भी जज नहीं कर सका और गेंद सीधा हेलमेट से जाकर टकराई। बेस डी लीडे दर्द में दिखे।

Related Cricket News on Pak vs zim

Advertisement