Advertisement

VIDEO : सिकंदर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूटा मेला, कहा- 'पहली बॉल से पहले ही पता था कि जीतेगा जिम्बाब्वे'

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सिकंदर रजा अपने कमाल के प्रदर्शन से जिम्बाब्वे का बेड़ा पार लगाते हुए दिख रहे हैं। ये रजा का ही शानदार प्रदर्शन था जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को भी हरा दिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : सिकंदर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूटा मेला, कहा- 'पहली बॉल से पहले ही पत
Cricket Image for VIDEO : सिकंदर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूटा मेला, कहा- 'पहली बॉल से पहले ही पत (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 28, 2022 • 12:56 PM

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। इसी कड़ी में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे ने भी उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 1 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की इस हार के साथ ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल हो चुकी हैं। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 131 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पाकिस्तान की टीम 129 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 28, 2022 • 12:56 PM

जिम्बाब्वे के लिए इस मैच में भी ऑलराउंडर सिकंदर रजा हीरो बनकर सामने आए और उन्हें इस मैच में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपने प्रदर्शन के साथ-साथ रजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मेला लूटते हुए नजर आए। 36 वर्षीय रजा से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि उन्हें और टीम को कब पता चला कि वो ये मैच जीतेंगे। तो रजा ने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

Trending

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए रजा ने कहा, "पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही उन्हें पता चल गया था कि उनकी टीम ये मैच जीत जाएगी।" उनके इस बयान की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस रजा के सेंस ऑफ ह्यूमर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

Also Read: Today Live Match Scorecard

वहीं, अगर ग्रुप 2 की बात करें तो जिम्बाब्वे की इस जीत ने ग्रुप को पूरी तरह से खोल दिया है और अब ऐसा लग रहा है कि जिम्बाब्वे भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है लेकिन शर्त ये है कि उन्हें अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे और दक्षिण अफ्रीका को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच हारना होगा।

Advertisement

Advertisement