T20 World Cup 2022: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
टी-20 वर्ल्ड कप का 24वां मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 27 अक्टूबर(गुरुवार) को पर्थ में खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप का 24वां मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 27 अक्टूबर(गुरुवार) को पर्थ में खेला जाएगा।
PAK vs ZIM: Match Preview
Trending
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का आगाज अच्छा नहीं हुआ है। पहले मैच में उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम के सात बल्लेबाज़ दो अंकों तक में रन नहीं बना सके थे, लेकिन शान मसूद(52) और इफ्तिखार अहमद(51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर उनका स्कोर 159 रनों तक पहुंच गया था।
नसीम शाह और शादाब खान ने भारत के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने 6 से कम की इकोनॉमी से रन दिए थे। भारत के चार विकेट महज़ 31 रन तक गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई जिसे पाकिस्तान के गेंदबाज़ नहीं तोड़ सके। हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज को मैच में 2-2 सफलता मिली थी, लेकिन हारिस ने 9 की इकोनॉमी से और वहीं मोहम्मद नवाज ने 10.50 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे।
जिम्बाब्वे को सुपर-12 के अपने पहले मैच में किस्मत का खूब साथ मिला। साउथ अफ्रीका के साथ हुआ उनका मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था जिस वज़ह से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला। इस मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे। टॉप 4 बल्लेबाज़ों ने मिलकर महज़ 11 रन बनाए थे। वेस्ले मधेरेवे ने सबसे ज्यादा 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम का स्कोर 9 ओवर में 79 रनों तक पहुंच गया था। मिल्टन शुम्बा ने 18 रनों की पारी खेली थी। टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन सिकंदर रजा ने बनाए हैं। रजा ने अब तक चार मैचों में 136 रन जड़े हैं। वहीं वेस्ले मधेवेरे ने भी 4 मैचों में 84 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की भी खूब पिटाई हुई थी। तेंडई चतारा को एक ओवर में क्विंटन डी कॉक ने 23 रन जड़े थे। वहीं रिचर्ड नगारवा ने एक ओवर में 17 और सिकंदर रजा ने 11 रन खर्चे थे। टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुजरबानी रहे हैं. मुजरबानी ने 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। सिकंदर रजा ने भी गेंदबाज़ी करते हुए अच्छा योगदान किया है। तेंडई चतारा और नगारवा ने भी 4-4 विकेट झटके हैं।
PAK vs ZIM: Match Details
दिन – गुरुवार, अक्टूबर 27, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 04:30 बजे
वेन्यू – पर्थ
PAK vs ZIM: Match Prediction
पाकिस्तान ने बीते समय में अच्छा क्रिकेट खेला है। हाल ही में भारत पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था, यही वज़ह है पाकिस्तान की टीम मैच में फेवरेट रहेगी।
PAK vs ZIM Head-to-Head
कुल – 17
पाकिस्तान – 16
जिम्बाब्वे - 01
PAK vs ZIM: Where to Watch?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को हॉटस्टार(ओटीटी) पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
PAK vs ZIM Team News
पिछले मैच में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा गेंदबाज़ी करते हुए चोटिल हो गए थे, हालांकि उनकी फिटनेस पर टीम की तरफ से अभी कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है।
PAK vs ZIM Probable Playing XI
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंडई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी
PAK vs ZIM Fantasy XI
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान, रेजिस चकबाव
बल्लेबाज़: बाबर आजम, शान मसूद, क्रेग एर्विन
ऑलराउंडर: सिकंदर रज़ा, मोहम्मद नवाज़, रियाल बर्ल
गेंदबाज़: ब्लेसिंग मुजरबानी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Also Read: Today Live Match Scorecard
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।