पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 27 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे टूर के लिए पाकिस्तानी की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि टीम में बाबर आज़म, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में आराम दिया गया था।
पाकिस्तान के ये तीनों ही स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में चुने गए हैं, लेकिन उनका चयन जिम्बाब्वे टूर के लिए नहीं किया गया है। PCB बाबर, नसीम और शाहीन को आराम देना चाहती है जिस वज़ह से उन्होंने ये फैसला किया है। ये भी जान लीजिए कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें भी मैनेजमेंट ने आराम देने का फैसला किया है। हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया टूर और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 नवंबर से पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके तीन मुकाबले मुकाबले 14 नवंबर से 18 नवंबर तक होंगे।