Babar Azam Catch: पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अक्सर ही खराब फील्डिंग के कारण ट्रोलिंग होती है, लेकिन पाकिस्तान जिम्बाब्वे के बीच पर्थ में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबलें में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अपनी फील्डिंग के दम पर ही महफिल लूटी है। इस मैच में बाबर आज़म ने अपने एक हाथ से स्लिप पर बेहद ही मुश्किल कैच लपका था जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है।
यह कैच जिम्बाब्वे की पारी के 14वें ओवर में देखने को मिला। शादाब खान अपने कोटे का आखिरी ओवर कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब ने रेजिस चकाब्वा को काफी आगे तेज गेंद डिलीवर की। चकाब्वा गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वह उनके बैट के किनारे से टकराकर सीधा स्लिप की तरफ चली गई। इस दौरान बाबर आज़म ने चीते जैसी तेजी दिखाई और अपनी दाए तरफ छलांग लगाते हुए बेहद ही मुश्किल कैच आसानी से अपने एक हाथ से पकड़ लिया।
बाबर आजम के कैच के अलावा मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने काफी प्रभावित किया। मोहम्मद वसीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटका दिए। वसीम के अलावा शादाब खान ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं हारिस रऊफ ने एक विकेट चटकाया।
Babar Azam flying catch #BabarAzam#ZIMvPAK#PAKvsZIMpic.twitter.com/fY5Qi288jW
— Cricket Videos (@Crickket__Video) October 27, 2022