पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ दिग्गज, फैन्स को लगा झटका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

2 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के पहले टेस्ट मैच खेलने को लेकर संशय है।

खबर है कि अभी तक डेल स्टेन अपनी पुरानी चोट से नहीं ऊबर पाए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीकी मैनेजमेंट डेल स्टेन के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। गौरतलब है कि डेल स्टेन चोट की वजह से ही जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐतिहासिक 4 दिवसीय टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। 

34 साल के डेल स्टेन साल 2016 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम चाहता है कि नंबर वन गेंदबाज मैदान पर तभी उतरे जब वो पूरी तरह से फिट हो। यदि डेल स्टेल पहले टेस्ट मैच के पहले तक फिट नहीं हो पाए तो मार्ने मॉर्कल का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें