पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने केएल राहुल के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि आने वाला दशक केएल राहुल का होने वाला है। इसके साथ ही करीम ने राहुल को वनडे कप्तानी देने के फैसले का भी जमकर समर्थन किया है।
खेलनीति पॉडकास्ट में बोलते हुए करीम ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये एक बढ़िया निर्णय है। मुझे पूरा विश्वास है कि न केवल आने वाले वर्ष बल्कि आने वाला दशक केएल राहुल के नाम होगा। वो जैसा फॉर्म दर्शा रहे हैं, अगर वो उसी फॉर्म के साथ जारी रहे तो आने वाले कई वर्षों तक भारत की टीम के अभिन्न अंग होंगे।"
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "अगर कोई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, तो वो जानता है कि उसकी जिम्मेदारियां क्या हैं। मुझे लगता है कि किसी को कप्तानी देने का यही सही समय है। केएल राहुल ने पहले पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की है। जब आप एक कप्तान नियुक्त करते हैं, तो आपको यह देखने की आवश्यकता होती है कि क्या उसके कौशल में सुधार हुआ है। राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए ये दिखाया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ उनका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा।"
राहुल इस समय जिस तरह की फॉर्म में हैं उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए मुश्किल रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सचमुच वो एक दशक तक भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जा सकते हैं।