मैच के दौरान इस बड़े क्रिकेटर ने कर दी एक फैन की पिटाई, मिल सकती है सजा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Sabbir Rahman's alleged fan assault to be investigated by BCB ()

ढाका, 29 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान पर प्रथम श्रेणी मैच के दौरान प्रशंसक को मारने का आरोप लगा है। इस संबंध में उन्हें सजा मिल सकती है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रकरण पिछले सप्ताह राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दूसरे दिन हुआ। 

रिपोर्ट के मुताबिक, पारी में ब्रेक के दौरान एक लड़के ने शब्बीर की तरफ देखकर शोर मचाया। शब्बीर ने मैच के बीच में बाहर जाने के लिए अंपायर से इजाजत मांगी जो उन्हें दे दी गई। इसके बाद वो लड़के को मारने के लिए साइट स्क्रीन के पीछे गए। माना जा रहा है कि लड़का शब्बीर को जानने वाले एक व्यक्ति के साथ आया था। 

 

माना जा रहा है कि इस घटना को होते हुए सबसे पहले रिजर्व अंपायर ने देखा, जिसने इसकी शिकायत मैच रैफरी से की। रैफरी ने फिर बांग्लादेश क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष अकरम खान से इसकी शिकायत की। अकरम ने इसे बोर्ड की अनुशासन समिति को सौंप दिया है। 

शब्बीर पर लेवल-4 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई होगी। अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष शेख सोहेल ने कहा है कि अगर शब्बीर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कई मैचों का प्रतिबंध लग सकता है और पांच लाख टका का जुर्माना लग सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें