सचिन तेंदुलकर ने की केरल के सीएम से की मुलाकात, वजह चौंकाने वाली

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

तिरुवनंतपुरम, 2 नवंबर (CRICKETNMORE)| क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से गुरुवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात में सचिन ने मुख्यमंत्री से आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के लिए राज्य सरकार के समर्थन का आग्रह किया। 

सचिन के साथ इस मौके पर उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि सचिन आईएसएल की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह-मालिक हैं। 

केरल मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सचिन ने कहा, "हम यहां मुख्यमंत्री विजयन को आगामी सीजन के पहले मैच के लिए आमंत्रित करने आए थे, जो 17 नवम्बर को कोच्चि में होगा।"

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें   

इस बैठक के बाद विजयन ने फेसबुक पेज पर सचिन के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की। सचिन ने पिछले साल भी विजयन से मुलाकात की थी। 

आईएसएल के 2017-18 सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसमें दो नई टीमें भी शामिल हैं। यह सीजन पांच माह तक जारी रहेगा, जो पिछले सीजन की तुलना में अधिक लंबे समय तक आयोजित किया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें