वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का सफर
वर्ल्ड कप 2015 का बिगुल बज चुका है, वर्ल्ड कप के इतिहास में यदि किसी एक क्रिकेटर का नाम शिद्दत से याद किया जाएगा तो वो और कोई नहीं भारत के सचिन तेंदुलकर होंगे।जिन्होंने वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में कई ऐसे अनगिनत यादगार पल वर्ल्ड क्रिकेट को दिए हैं जो कभी भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल से ओझल नहीं हो पाएंगे ।
सचिन तेंदुलकर ने 1992 से लेकर 2011 तक के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपनी उपस्थति दर्ज कराई है। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के अलावा सचिन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 6 वर्ल्ड कप खेले। 6 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने 45 वर्ल्ड कप मैचों में 88.98 के बल्लेबाजी औसत के साथ 2275 रन बनाएं जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक है। सचिन ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए वर्ल्ड कप में 9 विकेट भी चटकाए।
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में किए परफॉर्मेंस पर एक नजर –
1992 वर्ल्ड कप- मैच-8, रन-283, 50/3, विकेट-3,उच्चम स्कोर -84Vs न्यूजीलैंड
1996 वर्ल्ड कप–मैच-7,रन-523,50/3,100/2, विकेट-2, उच्चतम स्कोर- 137Vs श्रीलंका
1999 वर्ल्ड कप –मैच-7,रन-253,100/1, 50/0, विकेट-0, उच्चतम स्कोर-140 Vs केन्या
2003 वर्ल्ड कप –मैच-11, रन-673,100/1,50/6, विकेट-2,उच्चतम स्कोर-Vs152 नामिबिया
2007 वर्ल्ड कप –मैच-3, रन-64,100/0,50/0,विकेट-2,उच्चतम स्कोर- 57Vs बरमुडा
2011 वर्ल्ड कप – मैच-8,रन-455,100/2,50/2,विकेट-0,उच्चतम स्कोर- 120Vs इंग्लैंड
(विशाल भगत/CRICKETNMORE)