स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बैन पर महान सचिन तेंदुलकर ने दिया बड़ा बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| महान बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा गेंद से छेड़छाड़ मामले में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट के ऊपर लगाए गए बैन का समर्थन किया है। सचिन ने कहा कि खेल को साफ सुथरे तरीके से खेलना चाहिए।

सचिन पर भी 2001 में गेंद से छेड़खानी के आरोप लगे थे, लेकिन बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाया था कि वह गेंद को अंपायर की इजाजत के बिना साफ कर रहे थे, ना कि गेंद से छेड़खानी कर रहे थे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सचिन ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट सभ्य लोगों के खेल के रूप में जाना जाता है। इस खेल को माना जाता है कि यह साफ सुथरे तरीके से खेला जाता है।"

उन्होंने लिखा, "जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए सही फैसले लेना जरूरी है। जीत जरूरी है लेकिन आप किस तरह से जीतते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है।"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ, वार्नर और बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी का दोषी पाए जाने के बाद सीए ने स्मिथ और वार्नर पर 12 महीनों का बैन लगाया है जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीनों का बैन सौंपा है। 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने भी स्मिथ और वार्नर को लीग के आने वाले सीजन से प्रतिबंधित कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें