WTC Final में शर्मनाक हार के बाद बरसे सचिन तेंदुलकर, बोले- 'अश्विन को बाहर बिठाने का फैसला मेरी समझे से परे'
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगाई जा रही है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स लगातार टीम के बड़े मैचों में खराब प्रदर्शन का कारण पूछ रहे हैं। इस शर्मनाक हार के बाद महान सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया के कई फैसलों पर सवाल उठाए हैं।
सचिन ने इस बड़े मैच के लिए सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर हैरानी जताते हुए कहा है कि उनकी समझ से परे है कि अश्विन को इस मैच में क्यों बेंच पर बिठाया गया। सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बधाई भी दी और लिखा, 'WTC Final जीतने पर टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई। स्टीवस्मिथ और ट्रेविस हेड ने खेल को अपने पक्ष में करने के लिए पहले दिन ही एक ठोस नींव रख दी थी। भारत को खेल में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ी बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके।'
अपने ट्वीट में सचिन ने आगे लिखा, 'टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छे पल थे, लेकिन मैं इस मैच में रविचंद्न अश्विन को नहीं खिलाने की वजह को समझ नहीं पा रहा हूं। वो इस समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। जैसा कि मैंने मैच से पहले उल्लेख किया था, कुशल स्पिनर हमेशा टर्निंग ट्रैक पर भरोसा नहीं करते हैं, वो अपनी विविधताओं को छिपाने के लिए हवा में बहाव का उपयोग करते हैं और सतह से उछाल प्राप्त करते हैं। ये नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 8 बल्लेबाजों में से 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज थे।'
Also Read: किस्से क्रिकेट के
आपको बता दें कि सचिन ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने से खफा दिखे। खैर अब भारत ये फाइनल हार चुका है और अब टीम इंडिया के सामने इसी साल घर पर वर्ल्ड कप खेलने की चुनौती है। घरेलू फैंस के सामने क्या भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत पाएगी ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर भारतीय फैन जानना चाहता है।