भारत को मिली हार के बाद सचिन भी भड़के, बताई किस वजह से मिली भारत को हार

Updated: Mon, Sep 03 2018 15:22 IST
Twitter

3 सितंबर। भारत को चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) की संघर्षपूर्ण पारियां खेली लेकिन ऐन मौके पर आउट हुए जिससे भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने 4 विकेट लेकर भारतीय टीम को हार का स्वाद चखा दिया। भारत की हार में भारतीय बल्लेबाज विलेन साबित हुए।

ऐसे में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने चौथे टेस्ट में मिला हार के बारे में ट्विटर पर ट्विट किया। सचिन ने इंग्लैंड की टीम को जीत की बधाई दी तो वहीं लिखा कि अहम मौके पर शानदार परफॉर्मेंस कर पाने के कारण ही इंग्लैंड की टीम चौथा टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा।  पांचवां टेस्ट मैच अब भारतीय टीम को इज्ज्त बचाने के लिए मैदान पर उतरना होगा।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें