कपिल देव ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया भारतीय क्रिकेट को बदलने का श्रेय, लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं
6 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 1983 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर कपिल देव ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट के परिदृश्य को बदल दिया। इसके बाद छोटे शहरों से आकर देश के लिए खेलने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए किपल प्रेरणा बन गए। कपिल देव से मिली प्रेरणा के चलते कई भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेटर को करियर के तौर पर चुना। इतिहास गवाह है कि भारतीय क्रिकेट में आए बदलाव का बड़ा श्रेय उन्हें जाता है लेकिन कपिल का कुछ और मानना है।
कपिल देव के अनुसार सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया है।
कपिल न कहा “ ये तीनों अगल तरह के क्रिकेटर हैं। ये नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया जो बहुत महत्वपूर्ण है। कपिल देव ने तेंदुलकर के 24 साल लंबे शानदार करियर की प्रशंसा की और सहवाग को मॉर्डन क्रिकेट में खेलने का ढंग बदलने का श्रेय दिया। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत
उन्होंने कहा “ सचिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वह 24 साल तक खेले और उन्होंने कई खिलाड़ियों को ये खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। वहीं वीरू ने मॉर्डन क्रिकेट में खेलने का तरीका बदला।
एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कपिल ने कहा कि “ धोनी छोटे शहर से आकर इतने बड़े क्रिकेटर बने। जिसके बाद अब छोटे शहर में रहने वाला भारतीय धोनी की तरह टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देख सकता है।