टेस्ट में साहा विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद : कोहली

Updated: Mon, Jul 04 2016 20:40 IST
रिद्धिमान साहा इमेज ()

बेंगलुरु, 4 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर बंगाल के रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने कहा कि लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज और पार्ट-टाइम विकेटकीपर हैं, लेकिन साहा एक विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं। इसी कारण वह खेल के लंबे प्रारूप में बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद हैं। 

कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब भी राहुल खेलेंगे वह एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर या सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर खेलेंगे। बल्लेबाजी क्रम का फैसला टीम प्रबंधन पर है, लेकिन विकेटकीपर की बात है तो, एक विशेषज्ञ के तौर पर साहा पहली पसंद हैं।"

कोहली ने कहा, "साहा की बल्लेबाजी में भी पहले से सुधार हुआ है। वह एक अच्छे विकेटकीपर हैं जो मौका पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, इसलिए हम उन पर भरोसा जता सकते हैं।"

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में राहुल के कप्तान रहे कोहली ने कहा कि कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अपनी विकेटकीपिंग में काफी सुधार किया है और वह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

कोहली ने कहा, "केएल (लोकेश राहुल) ने अपनी विकेटकीपिंग में काफी सुधार किया है और अगर साहा चोटिल हो जाते हैं तो वह अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। वह टेस्ट के स्थायी बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। अगर राहुल, साहा का स्थान लेते हैं तो मध्यक्रम मजबूत होगा, लेकिन एक विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर साहा को प्राथमिकता मिलेगी।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें