WATCH: IPL पर सवाल सुनते ही मुस्कुरा उठे सैम बिलिंग्स, बोले – कुछ उल्टा बुलवाना चाहते हो क्या?

Updated: Wed, Apr 16 2025 18:16 IST
Image Source: X

लाहौर कलंदर्स की ओर से PSL 2025 खेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स से हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में IPL और PSL की तुलना को लेकर सवाल पूछा गया। लेकिन बिलिंग्स ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया – “कुछ उल्टा बुलवाना चाहते हो क्या?” बिलिंग्स ने कहा कि दुनिया में जितनी भी फ्रेंचाइज़ी टी20 लीग्स हैं, सब IPL के बाद ही आती हैं। उन्होंने माना कि IPL को टॉप लीग मानना बहुत आसान है।

PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स से हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ही दिलचस्प सवाल पूछा गया। उनसे IPL और PSL की तुलना करने को कहा गया। लेकिन बिलिंग्स ने बड़ी ही स्मार्टनेस से इस सवाल को टाल दिया और कोई भी विवादित बयान देने से साफ इनकार कर दिया।

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके बिलिंग्स ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "आप मुझसे कोई उल्टी-सीधी बात कहलवाना चाहते हो क्या?" उन्होंने कहा कि IPL को दुनिया की नंबर 1 टी20 लीग मानना काफी आसान है और बाकी सभी लीग्स जैसे कि PSL, द हंड्रेड, बिग बैश वगैरह इसके पीछे-पीछे चल रही हैं।

बिलिंग्स का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा, खासकर इसलिए क्योंकि हर साल PSL के सीज़न में IPL से जुड़ी बातें जरूर उठती हैं।

इसी तरह हाल ही में IPL 2025 नीलामी में अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर, जो अब कराची किंग्स के कप्तान हैं, उनसे भी पूछा गया कि क्या उन्हें इंडियन फैंस से PSL खेलने पर आलोचना मिल रही है? इस पर वॉर्नर ने हंसते हुए कहा, "पहली बार सुन रहा हूं ये बात। मैं तो बस क्रिकेट खेलना चाहता हूं। PSL में खेलने का मौका मिला, तो क्यों न खेलूं?"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

उन्होंने ये भी कहा कि पहले इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण PSL में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब पूरा ध्यान टीम को ट्रॉफी जिताने पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें