IND vs PAK Final, ACC U19 Asia Cup 2025: 19 साल के समीर मिन्हास ने ठोका डैडी हंड्रेड, पाकिस्तान ने 191 रनों से जीता फाइनल

Updated: Sun, Dec 21 2025 17:34 IST
Image Source: Google

IND vs PAK Final, ACC U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार, 21 दिसंबर को एसीसी अंडर19 एशिया कप 2025 (ACC U19 Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत को 191 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले में 19 साल के समीर मिन्हास पाकिस्तान टीम के हीरो रहे जिन्होंने 172 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद पाकिस्तान टीम के लिए समीर मिन्हास ने ओपनिंग करते हुए 113 गेंदों पर 17 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए 172 रनों की पारी खेली। उनके अलावा पाकिस्तान टीम के लिए अहमद हुसैन ने 72 गेंदों पर 56 रन और उस्मान खान ने 45 गेंदों पर 35 रनों का योगदान किया। इसके दम पर पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए।

बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो दीपेश देवेन्द्रन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और 10 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने 2-2 विकेट लिए, वहीं कनिष्क चौहान ने एक विकेट अपने नाम किया।

यहां से अब भारत के सामने अंडर-19 एशिया कप का फाइनल जीतने के लिए 348 रनों का विशाल लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लाप हुए। टीम के लिए दीपेश देवेन्द्रन ने सर्वाधिक रन जोड़े जिन्होंने 16 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। बात करें अगर वैभव सूर्यवंशी (26) और आयुष म्हात्रे (02) जैसे बल्लेबाज़ों की तो वो भी कुछ खास रन नहीं बना सके।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस तरह भारतीय टीम 26.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 156 रनों पर ऑल आउट हुई।  बात करें अगर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की तो अली रज़ा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 6.2 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अलावा मोहम्मद सय्याम, अब्दुल सुभान, और हुजैफ़ा अहसन ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह पाकिस्तान ने एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल 191 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें