भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन की खराब फॉर्म जारी रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा। मैट हेनरी की सटीक गेंदबाज़ी के आगे संजू पूरी तरह चूक गए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार, 25 जनवरी को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन की पारियों की बदौलत भारत के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही करारा झटका लगा। संजू सैमसन, जिनसे इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी, एक बार फिर असफल रहे। पारी का पहला ओवर लेकर आए मैट हेनरी ने अपनी पहली ही गेंद पर संजू को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
मैट हेनरी की यह गेंद हल्की सीम मूवमेंट के साथ लेग स्टंप की लाइन पर गुड लेंथ पर आई। संजू ने क्रीज़ में पीछे हटकर लेग साइड की ओर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा चकमा देती हुई उनके पिछले पैर से टकराई और सीधा ऑफ स्टंप से जा लगी। स्टंप गिरते ही संजू सैमसन का खाता भी नहीं खुल सका और भारत ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया।
VIDEO:
इस सीरीज में संजू सैमसन की फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। पहले मैच में उन्होंने 10 रन बनाए थे, दूसरे मुकाबले में 6 रन पर आउट हुए और अब तीसरे मैच में गोल्डन डक का शिकार बन गए। ऐसे में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संजू की यह खराब फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन सकती है।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। 34 रन के स्कोर तक टीम ने डेवोन कॉनवे (1), रचिन रविंद्र (4) और टिम सेफर्ट (12) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। फिलिप्स ने 40 गेंदों में 48 रन और चैपमैन ने 23 गेंदों में 32 रन की अहम पारी खेली। निचले क्रम में कप्तान मिचेल सैंटनर के 27 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 153 रन बनाए।