VIDEO : 'संजू ने क्या गलती की, उसे पंत की जगह वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था'

Updated: Tue, Sep 13 2022 16:29 IST
Cricket Image for VIDEO : 'संजू ने क्या गलती की, उसे पंत की जगह वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था' (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में संजू सैमसन का नाम ना होने से भारतीय फैंस काफी नाखुश हैं और रवि शास्त्री से लेकर कई दिग्गज भी संजू के वर्ल्ड कप स्कवॉड में ना होने से काफी नाराज़ हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल हो चुका है।

कनेरिया ने भी संजू के टीम में ना होने पर आश्चर्य जताया है और कहा है कि उन्हें ऋषभ पंत की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। कनेरिया का मानना है कि संजू की क्या गलती थी जो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। अगर मुझे पंत और सैमसन में से किसी एक को चुनना होता तो मैं सैमसन को ही अपनी टीम में चुनता।

कनेरिया ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो में बोलते हुए कहा, “संजू सैमसन जैसे किसी के लिए ये थोड़ा अनुचित है। उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। उसने क्या गलत किया है, जो उन्हें मौका नहीं दिया गया? उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया है। मैं ऋषभ पंत के बजाय सैमसन के लिए जाता।”

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “उनका बैक-फुट खेल शानदार है, कुछ शॉट जो आपने आईपीएल के दौरान देखे होंगे, पिक-अप पुल, कट शॉट, खड़े होकर गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारना। इस तरह के शॉट खेलना आसान नहीं होता और मेरा मानना है कि जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो आपको उस तरह की शॉट खेलने की क्षमता की जरूरत होती है और सैमसन में ये क्षमता है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें